{"vars":{"id": "107609:4644"}}

UP के इस बाईपास के लिए अधिग्रहण होगी जमीन, जाम से मिलेगी मुक्ति

UP News: यूपी वालों के लिए एक बड़ी खबर है हाल ही में सरकार ने यूपी शहर को जाम मुक्ति कराने के लिए एक चार किलोमीटर का एक लंबा बाईपास तैयार करने के लिए फैसला लिया है सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए एक सूचना जारी की है.आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी..
 

Agro Haryana: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,   शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चार किलोमीटर का बाईपास बनाया जाएगा। इसके लिए सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए 18 गांवों के 702 किसानों की 69.7819 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

इस बाईपास के निर्माण से गोरखपुर से सिकंदरपुर जाने वाले वाहन सलेमपुर शहर में प्रवेश किए बिना महदहा से ही सीधे नवलपुर होते हुए बेल्थरा चले जाएंगे। इससे जहां शहर में वाहनों का दबाव कम होने से जाम से छुटकारा मिलेगा वहीं, राहगीरों को भी सहूलियत होगी।

गोरखपुर से सलेमपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पूर्ण होने के बाद अब सलेमपुर–नवलपुर होते सिकंदरपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाए जाने की स्वीकृति शासन ने कर दी है। इसके लिए राजस्व टीम ने राजमार्ग में पड़ने वाले गांवों की सूची तथा रकबा का सीमांकन कर भूमि का अधिग्रहण कर लिया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने एसडीएम व निबंधन अधिकारी को भेजे गए पत्र में बताया है.

 राष्ट्रीय राजमार्ग 727बी सलेमपुर–नवलपुर–सिकंदरपुर के निर्माण व चौड़ीकरण के लिए आवश्यक भूमि के अधिग्रहण के उपरांत अब इस जमीन पर कोई भी काश्तकार हस्तक्षेप नहीं करेगा। इस भूमि को काश्तकार किसी भी हालत में बिक्री नहीं करेगा। इस संबंध में एसडीएम सीमा पांडेय ने बताया कि राज मार्ग के लिए जमीन के अधिग्रहण की सूचना जारी कर दी गई है।

क्षेत्र के अंदर पड़ने वाली जमीन के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है। इसके बन जाने से शहर के कोतवाली रोड, ओवरब्रिज, सोहनाग रोड आदि रोड पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

बोले लोग

- सलेमपुर-सिकंदरपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास बनाने से सलेमपुर में लग रहे जाम से राहगीरों को निजात मिल सकेगी। बाईपास नहीं होने के चलते बराबर जाम की समस्या बनी रहती थी। यह जरूर है कि किसानों को मुआवजे की राशि बाजार दर से अधिक मिलनी चाहिए।
अमित तिवारी, किसान

- जाम के चलते बाजार में बड़ी गाडियां नहीं घुस पा रही थीं। जिससे व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। महदहां चौराहे से नवलपुर तक बाईपास बनने से मंडी की गाड़ियां आसानी से बाजार तक पहुंच जाएंगी, जिससे व्यापारियों काफी सहूलियत मिलेगी।

 विजय गुप्ता, थोक सब्जी विक्रेता

- राष्ट्रीय राजमार्ग में जिन किसानों की जमीन पड़ रही है। उन्हें पता नहीं कि किस भाव से कितनी जमीन ली जा रही है। बाजार भाव की चार गुना कीमत उन्हें मिलनी चाहिए, लेकिन कई स्थानों पर बाजार भाव की दोगुनी कीमत किसानों को दी जा रही है।

- हरेराम यादव, किसान

बाईपास बनने से बसेगा नया शहर
सलेमपुर। सलेमपुर में बाईपास मार्ग बनने से इसके किनारे नया शहर बसने की पूरी संभावना है, क्योंकि घनी बस्ती से निकल कर लोग अब इधर ही जमीन लेकर मकान बनवा रहे हैं। आने वाले समय में इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। आसपास के लोगों की जमीनें महंगी हो जाएंगी। संवाद
--------------------
बिहार, बलिया, कुशीनगर के लिए आसान हो जाएगी राह
सलेमपुर। बाईपास मार्ग बनने से बिहार, बलिया और कुशीनगर को जोड़ने वाले फोरलेन मार्ग से आने-वाले लोगों के लिए यात्रा सुगम हो जाएगी। क्योंकि फोरलेन तमकुहीराज से भी से जुड़ेगा। वहीं, रामजानकी मार्ग और बलिया को जाने वाले मार्ग से भी लिंक होगा। इससे बड़े वाहनों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी।