{"vars":{"id": "107609:4644"}}

KTM RC 200 New Bike : Honda की बत्ती गुल करने आ गई KTM की नई धाकड़ बाइक, मिलेंगे ये खास फीचर्स

KTM RC 200 New Bike : अगर आप केटीएम की बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली हैं। आपको बता दें कि मार्केट में  KTM की नई धाकड़ बाइक Honda की बत्ती गुल करने आ गई हैं। इस बाइक में आपको ये खास फीचर्स मिलने वाले हैं। आइए जानते है नीचे आर्टिकल में इस बाइक की कीमत-  
 
Agro Haryana, New Delhi KTM RC 200 New Bike : देशभर में बाइक निर्माता कंपनी KTM की बाइकों की बहुत बहुत ज्यादा डिमांड रहती हैं। अब इस कंपनी ने ऑटो सेगमेंय में अपनी नई बाइक पेश की है जो ग्राहकों काफी पंसद आ रही हैं। इस बनईर् बाइक का नाम है KTM RC 200। इसमें आपको एक से एक बढ़कर फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।    

कंपनी की ओर से आने वाला ये नया बाइक फीचर्स के मामले में एकदम बेस्ट होने वाला हैं। आपको बता दें कि इसमें नया डिजिटल ट्रिप मीटर, नया डिजिटल ऑटोमीटर, यूएसबी चार्जिंग, डिस्क ब्रेक, डुएल चैनल एब्स सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर आदि फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। कई फीचर्स इसमें आपकी सेफ्टी के लिए भी दिए गए हैं।

अगर इस बाइक में इंजन की बात करें तो आपको इसमें दमदार इंजन मिलने वाला हैं। कंपनी ने इस नई बाइक में 195.5 सीसी की पॅावरफुल इंजन होगा। यह इंजन इस बाइक में धाकड़ की स्पीड देने में मदद करेगा।

यह इंजन आपको करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देगा। लेकिन कंपनी ने इसी के साथ इसमें में सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है जो आपको 40 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देने वाला हैं। 

अगर आप इस बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस बाइक कीकीमत के बारे में बता देते है। कंपनी ने इस बाइक की एक्स शोरुम की कीमत 2 लाख रुपये से शुरु होने वाली हैं। इस कीमत में आप इस बाइक को खरीद सकते हैं। यह बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होने वाली हैं।