{"vars":{"id": "107609:4644"}}

जोधपुर-साबरमती ट्रेन हुई रद्द, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस चल रही है इतने घंटे देरी से

अगर आप घर से ट्रेन पकड़ने के लिए निकल रहे हैं तो यहां नीचे देखें की कहीं आपकी ट्रेन रद्द या फिर कई घंटों की देरी से तो नहीं है। 
 

Agro Haryana, New Delhi रेलवे विभाग ने उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के केशवगंज-पिंडवाडा स्टेशों से ब्रिज संख्या 735 पर इस समय RCC Box लगाने का काम किया जारहा है। जिसको लेकर ट्रेनों का समय बिगड़ने वाला है। वहीं इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। तो यहां लिस्ट से देखिये की कौन सी ट्रेन कितनी लेट चल रही है।

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)-

1.    गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 30.05.24 व 31.05.24 को रद्द रहेगी। 

2.    गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.05.24 व 01.06.24 को रद्द रहेगी। 

रीशड्यूल रेल सेवाएं-

1.    गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.05.24 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 05 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेल सेवाएं-

1.    गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 31.05.24 को जोधपुर-मारवाड़ जं. के स्टेशनों के मध्य 90 मिनट रेगुलेट रहेगी।