{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Haryana Wine Rate: हरियाणा में लागू होगी नई आबकारी नीति, अब इतने की मिलेगी शराब की बोतल 

Haryana Wine Rate: हरियाणा के शराब शौकीनों के लिए बुरी खबर है। नई आबकारी नीति लागू हो गई है जिसके बाद हरियाणा में बीयर और देसी शराबब की बोतल महंगी हो गई है। कहा जा रहा है कि ये नई नीति 12 जून से लागू होने वाली है। 
 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली : हरियाणा में नई आबकारी नीति लागू होने वाली है। नई आबकारी नीति के तहत बीयर, देसी शराब और अग्रेंजी शराब के दाम बढ़ने वाली है।   

नई आबकारी नीति पूरे प्रदेश में 12 जून से लागू होने वाली है। बीयर के दाम 20 रुपये और देसी शराब की बोतल के 5 रुपये बढ़ने वाले है। देसी और अग्रेंजी शराब में 5 प्रतिशत रेट ज्यादा होने वाले है।  

नए ये नियम भी होंगे लागू- 

 - ठेका लेने के लिए तीन साल की आइटीआर जरूरी

 - 12 बजे के बाद ठेके खोलने के लिए 20 लाख सालाना फीस लगेगी

- होटल-रेस्टोरेंट में लाइसेंसी बार संचालको को पहले 2 ठेकों से शराब लेने की अनुमति थी अब 3 ठेकों से शराब ले सकते है।  

- लाइसेंसी बार संचालक जिन ठेकों से शराब लेगा, वे तीनों अलग-अलग लाइसेंस धारक अब होने चाहिए। 

19 लाख शराब की हुई बिक्री 

पॉलिसी के तहत जो ब्रांडेड शराब होती है उसे अलग शहरों में से खरीदी जाती है। जिले में हर साल 1588000 पेटी देसी और 318000 पेटी अंग्रेजी के अलावा 24 हजार पेटी मंहगी ब्रांड शराब की बिक्री होती है। 

विभाग के अनुसार हर साल 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक आबकारी नीति लागू होती थी। लेकिन कोविड महामारी के बाद यह नीति बदल गई है। 2020-21 के बाद से यह 12 जून से 11 जुलाई तक होने लग गई है।