{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Haryana News: हरियाणा में बिछेगी 126 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, 5 जिलों को होगा पूरा फायदा

Haryana Rail Line: हरियाणा में जल्द ही 126 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछने वाली है। जिससे हरियाणा के पलवल, गुरूग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत जिले को पूरा फायदा होगा। 
 
Agro Haryana: हरियाणा डेस्क, हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक इलाकों जैसे मानेसर, पलवल और खरखौदा के बीच यात्री और माल ढुलाई के लिए रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने पर काम जोरो से किया जा रहा है। जिसके चलते यहां से 126 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछेगी। बताया जा रहा है कि हरियाणा की ये नई रेलवे लाइन मानेसर सहित कई शहरों की तस्वीर बदल देगी। हरियाणा में बिछने वाली नई रेलवे लाइन पर करीब 5700 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। जिसके बन जाने के बाद हरियाणा के नूंह, सोहना, मानेसर और खरखौदा भी रेलवे लाइन से जुड़ जाएंगे। (Haryana News)

नई रेल लाइन से हरियाण के किन जिलों को होगा फायदा (Haryana News)

हरियाणा में बिछने वाली 126 किलोमीटर लंबी रेल लाइन से हरियाणा के पलवल, गुरूग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत जिले को सीधा फायदा होगा। वहीं दूसरी ओर 
मानेसर में स्थित मारुति-सुजुकी प्‍लांट को दिल्‍ली रेवाड़ी सेक्‍शन से जोड़ने के लिए भी काम चल रहा है. इसके अलावा इस कॉरिडोर में बनने वाली 4.88 किलोमीटर लंबी सुरंग को बनाने का काम भी शुरू हो चुका है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा में बिछने वाली 126 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन पर करीब 5700 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। (Haryana News)

हरियाणा में बिछने वाली नई रेल लाइन का क्या रहेगा रूट  (Haryana News)

हरियाणा में 5700 करोड़ रुपए की लागत से बिछने वाली रेल लाइन सोहना, मानेसर और खरखौदा होते हुए पलवल को सोनीपत से जोड़ने का काम करेगी। 
 साथ ही यह पलवल, पटली, सुल्तानपुर, असौधा और हरसाना कलां स्टेशनों पर दूसरी रेलवे लाइनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. नई रेल लाइन के शुरू होने से सोनीपत और खरखौदा आइएमटी की गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, फरीदाबाद और पलवल से सीधी रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी. जिसके बाद ट्रेनों को दिल्ली से होकर गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। (Haryana News)