Hariyali Amavasya 2024: हरियाली अमावस्या पर रावतखेड़ा साथरी में लगेगा भव्य मेला
Agro Haryana: हिसार, रावतखेडा साथरी में मेला 04.08.24 को हिसार जिले के रावतखेड़ा गांव में श्री गुरु जंबेश्वर भगवान की प्राचीन साथरी मंदिर में आने वाली सावन अमावस्या दिनाक 04.08.2024 को भव्य मेला लगेगा।इस बारे जानकारी देते हुए श्री राय साहब डेलू एडवोकेट ने बताया कि 03.08.24 को रात्रि जागरण स्वामी शिव दास जी महाराज जांबा के द्वारा लगाया जाएगा एवम 04.08.24 को सुबह हवन एवम पाहल ग्रहण कार्यक्रम होगा।इसके बाद 11 बजे मुख्य धर्म सभा स्वामी रामानद जी और स्वामी भानु प्रकाश जी भियासर साथरी के सानिध्य में होगी।
ये होगें मुख्य अतिथि
सभा के मुख्य अतिथि बिश्नोई रत्न श्री कुलदीप जी बिश्नोई होंगे एवम अध्यक्षता श्री देवेंद्र जी बुडीया प्रधान अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रणवीर जी गंगवा उपाध्यक्ष हरियाणा विधानसभा , श्री सुभाष जी देहडू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासभा, श्री सोमप्रकाश सीगड़ ,श्री रणधीर पनिहार,समाजसेवी, श्री जगदीशचंद्र कड़वासरा,प्रधान बिश्नोई सभा,हिसार,श्री सहदेव कालीराना ,प्रधान सेवक दल,हिसार, श्री प्रदीप बेनीवाल ,पूर्व प्रधान हिसार सभा, श्री सोनू सिहाग चेयरमैन जिला परिषद ,हिसार होंगे। इसके बाद ब्लाक समिति की चेयरपर्सन पूनम के सौजन्य से चल रहे माँ अमृता देवी उपवन और अमृता देवी की मूर्ति का लोकार्पण किया जाएगा