{"vars":{"id": "107609:4644"}}

सोने के दामों में 2455 रुपये आ गई गिरावट, तुरंत कर लें खरीद, इस दिन बढ़ेंगे रेट

Gold Price Today: अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी और खुशी देने वाली है। क्योंकि बीते तीन दिनों में सोना के दामों में 2000 रुपये प्रति तोला के हिसाब से गिरावट आई है। तो चलिए जानते हैं आपके शहर में सोना-चांदी के क्या है ताजा दाम-
 
Agro Haryana, New Delhi Gold Price Today: इन दिनों सर्राफा बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कई दिनों से सोने के दामों में तेजी देखने को मिली थी। लेकिन हाल के तीन दिनों में दाम काफी गिरे हैं। बीते लगातार तीन दिनों में सोना 2000 रुपये सस्ता हो गया है। अगर हम बात करें शुक्रवार के दामों की तो इस दिन सोना 900 रुपये, और वीरवार को 1050 और बुधवार को 50 रुपये डाउन आया था। 

दिल्ली सर्राफा बाजार के ये हैं रेट-

दिल्ली में अगर सर्राफा बाजार को देखें तो हम सोने के दाम टूटकर 72,650 रुपये प्रति तोला हो गए। जबकि शुक्रवार के दिन चांदी में 500 रुपये किलो के हिसाब से गिरावट दर्ज की गई। जिस पर चांदी 92,100 रुपये किलो पर पहुंच गई। बीते तीन दिनों में सर्राफा बाजार में काफी गिरावट दर्ज की गई है। 

MCX के अनुसार 2455 रुपये गिरे सोने के दाम-

अगर हम MCX का ताजा रेट देखें तो इस हफ्ते के हिसाब से 2455 रुपये प्रति तोला के हिसाब से गिरावट आई है। जिसके बाद 71,256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हो गया। वहीं चांदी में अगर देखें तो 476 रुपये किलो के हिसाब से गिरावट होने के बाद 90,548 रुपये पर पहुंच गई।