{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Gold Bring From Dubai: दुबई से अब इतना सोना ही ला पाएंगे भारत, नए नियम जारी

Gold Bring From Dubai: दुबई से सोना भारत लाने को लेकर नए नियम व कस्टम ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है. इसके तहत महिला, पुरुषों व बच्चों के लिए अलग-अलग नियम जारी किए गए है. दुबई से भारत आते वक्त एक पुरुष यात्री अपने साथ 20 ग्राम सोना ला सकता है. नियमों की विस्तृत जानकारी नीचे इस खबर में हमने दी है.

 

Agro Haryana News, Gold Bring From Dubai: भारत में सोने को पहनने व खरीदने के शौक़ीन बहुत लोग है. देश में सोने के दाम आसमान छू रहे है. ऐसे में अधिकतर भारतीय दुबई से भारत सोना लाने का मन बनाते है. यदि आप भी दुबई से सस्ता सोना भारत लाने की सोच रहे है तो इसके लिए नए नियम जारी हो चुके है. दुबई से भारत सोना लाने के लिए नए नियमों की जानकारी का होना बेहद जरुरी है.

भारत से दुबई जाने वाले पर्यटक अक्सर वहां से सोना खरीदकर लाते हैं. क्योंकि इस देश में सोने पर कोई टैक्स नहीं लगता है.आपने भी कभी-न कभी एयरपोर्ट पर दुबई से सोने की तस्करी  करते हुए पकड़े जाने की खबरें जरूर सुनी होगी. कई बार पर्यटकों को कस्टम ड्यूटी के नियमों की जानकारी न होने से वो एयरपोर्ट पर फंस जाते हैं. यदि आप भी दुबई से सोना खरीदने (Bring Gold From Dubai) का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इससे जुड़ी कुछ जरूर बातें और नियम जान लें. 

पुरुषों के लिए दुबई से सोना लाने के नियम


दुबई से भारत आते वक्त एक पुरुष यात्री अपने साथ 20 ग्राम सोना (अधिकतम 50,000 रुपये तक) बिना किसी कस्टम ड्यूटी भरे ला सकता है. इस अमाउंट के अन्दर वे सोने के सिक्के या बार भारत ला सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई में कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) नहीं देनी होगी. वहीँ, अगर सोने की मात्रा 20 ग्राम या 50,000 रुपये की सीमा से ज्यादा है, तो उन्हें अतिरिक्त ग्राम पर कस्टम ड्यूटी भरनी होगी.

पुरुषों के लिए इतनी लगेगी कस्टम ड्यूटी

यदि कोई पुरुष यात्री दुबई से 20 से 50 ग्राम सोना खरीद (Gold Dubai To India) कर भारत ला रहा है, तो कस्टम ड्यूटी (custom duty) की दर 3% है. अगर  वे 50 से 100 ग्राम सोना खरीदकर ला रहे हैं, तो कस्टम ड्यूटी की दर 6% है. और अगर 100 ग्राम से ज्यादा सोना खरीदकर ला रहे हैं तो उन्हें 10% तक कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ेगी.


 
महिलाओं के लिए है ये नियम

दुबई से भारत आ रही महिला यात्रियों के लिए ड्यूटी फ्री गोल्ड की लिमिट 40 ग्राम (Duty free gold limit for woomen) है, जिसकी अधिकतम वैल्यू 1 लाख रुपये है. दुबई से आते समय महिलाएं सिक्के, बार या ज्वेलरी के रूप में भी सोना ला सकती हैं. इस लिमिट से ज्यादा सोना भारत लाने पर उन्हें कस्टम ड्यूटी भरनी होगी.

महिलाओं के लिए सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी


यदि  कोई महिला यात्री 40 से 100 ग्राम गोल्ड दुबई से  भारत ला रही है, तो उसे 3% तक कस्टम ड्यूटी भरनी होगी. अगर वो 100 से 200 ग्राम सोना भारत ला रही हैं, तो कस्टम ड्यूटी 6% है. गोल्ड का 200 ग्राम से ज्यादा वजन होने पर कस्टम ड्यूटी 10% है.

बच्चे इतना सोना ला सकते है साथ

15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ड्यूटी फ्री सोने की लिमिट 40 ग्राम है. वाही बच्चों को अपने साथ आने वाले वयस्कों के साथ अपने रिलेशनशिप का प्रूफ (Relationship proof) दिखाना होगा.


बच्चों के लिए इतनी लगेगी कस्टम ड्यूटी


यदि बच्चा 40 ग्राम से ज्यादा गोल्ड अपने साथ लाता है, तो अतिरिक्त गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी भरनी होगी. गोल्ड की मात्रा 40 से 100 ग्राम के बीच होने पर कस्टम ड्यूटी 3% है. अगर सोने की मात्रा 100 से 200 ग्राम के बीच होती है, तो कस्टम ड्यूटी यानी सीमा शुल्क 6% है. और अगर बच्चा 200 ग्राम से ज्यादा सोना लाता है तो उसे कस्टम ड्यूटी 10% देनी होगी.