{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Fact News : वाहनों के पीछे इस वजह से दौड़ते है कुत्ते, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान     

Fact News : कई बार ऐसा होता है कि जब भी हम वाहन चलाते है तो हमारे पीछे आवारा कुत्ते दौड़ने लग जाते है। हम वाहन की स्पीड काफी तेज कर लेते है। वाहन तेज चलाने की वजह से कई बार लोगों के साथ दुर्घटना भी हो जाती है। आइए जानते है क्या है इसकी वजह-    

 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली :  Fact News: आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में कुत्ता पालते है। लेकिन अगर आप कार, बाइक या स्कूटी चलाते है तो आपको एक खास अनुभव होता है। 

कई लोग रात को कार चलाना पसंद करते है। रात को हम भी घर से बाइक या स्कूटी पर जाते है तो कुत्ते हमारा अचानक से पीछा करने लग जाते है और काफी तेज भौंकने लग जाते है। 

उसके बाद आप वाहन की स्पीड को तेज कर लेते है। ताकि कु्त्ते से हम जल्दी ही पीछा छुड़ा सके। वाहन की गति तेज होने की वजह से कई बार हमारे साथ दुर्घटना भी हो जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वाहनों के पीछे कुत्ते क्यों दौड़ने लग जाते है? 

विज्ञान के मुताबिक आप इसके जिम्मेदार नहीं होते है। आपको बता दें कि आपके वाहन के टायर से जो दूसरो कुत्ते की गंध आती है। आप सब तो जानते ही है कि कुत्तों में सूघने की क्षमता ज्यादा होती है। 

कुत्ता दूसरे कुत्ते की गंध को मिनटों में पकड़ लेता है। जब भी आपकी गाड़ी किसी दूसरी गली या सड़क से गुजरती है तो उस समय वहां के कुत्तों को दूसरे कुत्ते की गंध आने लग जाती है। जिस वजह से वह आपकी गाड़ी के पीछे भागने लग जाते है।  

कुत्ते अपने इलाके में किसी दूसरे कुत्ते को बर्दाश्त नहीं करते है। कई बार जल्दबाजी से बैलेंस बिगड़ जाता है। तो वह हादसे का शिकार हो जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में आपको घबराने की जरुरत नहीं है।