{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Delhi NCR Weather Alert: दिल्ली एनसीआर में 30 की स्पीड से चलेगी ठंडी हवाएं, हल्की बारिश की संभावना

Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर के मौसम को लेकर मौसम विभाग की ओर से अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की मानें तो वीरवार को दिल्ली एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिला। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दो दिन में दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और ठंडी हवा चलने की संभावना जताई है।
 

Agro Haryana News: (Weather Alert) वीरवार की सुबह से ही दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जो इस मौसम में सबसे अधिक था। दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली एनसीआर के मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

पिछले दिन के मुकाबले तापमान में बढ़ोतरी

मौसम विभाग की ओर से दिल्ली एनसीआर को लेकर जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में बुधवार को पिछले दिन के मुकाबले तापमान में 3.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इस वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया। लिहाजा, बुधवार को इस सीजन में पहली बार दिल्ली में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इससे बुधवार का दिन न सिर्फ इस माह का बल्कि पिछले दो वर्ष में फरवरी में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा है। 

दिल्ली एनसीआर में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिस कारण दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार और शनिवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 


जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में रविवार से मौसम साफ रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच और न्यूनतम 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान 2 डिग्री नीचे गिरकर 25 से 27 डिग्री के बीच और न्यूनतम 2 डिग्री बढ़कर 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी। बुधवार को तापमान और नीचे गिरेगा। अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री और न्यूनतम 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।