{"vars":{"id": "107609:4644"}}

3 साल में पूरा होगा Delhi Metro की इस लाइन का काम, अभी सिर्फ 33% हुआ कंप्लीट
 

डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) की योजना के अनुसार फेज चार की यह परियोजना वर्ष 2021 में ही पूरी होनी थी। लेकिन पहले सरकार से स्वीकृति मिलने के कारण परियोजना में विलंब हुआ और दिसंबर 2019 में निर्माण शुरू होने के कुछ ही महीने बाद मार्च 2020 में कोरोना का संक्रमण शुरू हो गया था।

 

Agro Haryana, New Delhi फेज चार में निर्माणाधीन तीन मेट्रो कॉरिडोर का अब तक 33 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है। इस वजह से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने इन परियोजना के पूरा होने की समय सीमा छह माह बढ़ा दी है। इसलिए फेज चार की परियोजनाएं पूरी होने में अभी करीब तीन वर्ष लगेगा और मार्च 2026 तक फेज चार की मेट्रो कॉरिडोर तैयार हो पाएंगे।

फेज चार में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम, मजलिस पार्क से मौजपुर और तुगलकाबाद से एरोसिटी के बीच तीन कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। इसकी कुल लंबाई 65.10 किलोमीटर होगी।

इसका 38.01 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और 27.08 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत होगा। इन तीनों कॉरिडोर पर 45 स्टेशन बनाए जाएंगे।

डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) की योजना के अनुसार फेज चार की यह परियोजना वर्ष 2021 में ही पूरी होनी थी। लेकिन पहले सरकार से स्वीकृति मिलने के कारण परियोजना में विलंब हुआ और दिसंबर 2019 में निर्माण शुरू होने के कुछ ही महीने बाद मार्च 2020 में कोरोना का संक्रमण शुरू हो गया था। इस वजह से मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था।

इसके अलावा दिल्ली सरकार के वन विभाग से पेड़ हटाने की स्वीकृति मिलने में देरी के कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ। इस वजह से फेज चार की मेट्रो परियोजनाओं को पूरा करने की समय सीमा बढ़ती चली गई।

अंतिम बार डीएमआरसी ने परियोजना को पूरा करने का समय सितंबर 2025 निर्धारित किया था। यह अब बढ़कर मार्च 2026 हो गई है।


मेट्रो में अब भी करीब सात प्रतिशत यात्री कम कर रहे हैं सफर

कोरोना की वैश्विक महामारी खत्म होने की घोषणा विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कर दी है। लेकिन अब भी दिल्ली मेट्रो में कोरोना से पहले के बराबर यात्री सफर नहीं कर रहे हैं।

कोरोना से पहले की तुलना में मेट्रो में अभी करीब सात प्रतिशत कम यात्री सफर कर रहे हैं। हालांकि, करीब 93 प्रतिशत यात्री मेट्रो में वापस लौट आए हैं।

डीएमआरसी के अनुसार मार्च 2020 में कोरोना का संक्रमण शुरू होने से पहले मेट्रो में हर महीने औसतन 55,25,849 यात्री सफर करते थे। इस वर्ष अब तक प्रति माह औसतन 51,30,967 यात्रियों ने सफर किया है। इस वर्ष अब तक फरवरी में सबसे अधिक 52,08,956 यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया था।