{"vars":{"id": "107609:4644"}}

भौकाली बाइक KTM Duke 390 हो गई लॉंच, यहां जानें कीमत और फीचर्स

 KTM Duke 390 की कीमत की तो हमें इस सेगमेंट में कई बाइक मिल सकते हैं। जो इससे कम और ज्यादा कीमत में रहने वाले हैं।
 
Agro Haryana, New Delhi अगर आप युवा हैं और एक स्पोर्टी बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको घातक फीचर्स के साथ एक जबरदस्त लुक वाली बाइक लेकर आए हैं। जो आप अपने कॉलेज या रोड पर लेकर निकलेंगे तो भौकाल मचने वाला है। जी हां, KTM Duke बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं-

अगर आप KTM Duke 390 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें आप जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं। ये बाइक नई टेक्नोलॉजी के आधार पर डिजाइन की गई है। इस बाइक में आपको digital speedometer, digital odometer, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, घड़ी, रीडिंग मोड समेत एलईडी हेडलाइट, टैल लाइट, सिंगल लैंप और काफी अच्छी क्वालिटी में आपको सीट मिलने वाली है। 

KTM Duke 390 में ऐसा मिलेगा इंजन-

अगर हम KTM Duke 390 के इंजन की बात करें तो आपको इस बाइक में 398cc का एक सिंगल सिलेंडर लिक्विड काल इंजन मिलने वाला है। जो पावर में काफी दमदार रहने वाला है। इसके इंजन की पर्फोर्मेंस को अगर हम देखें तो इस सेगमेंट की बाइक में सभी को पीछे छोड़ दिया है। वहीं ये इंजन 46ps की पावर के साथ 39nm टॉर्क प्रड्यूज करने वाला है। इस इंजन की आरपीएम 8500 अधिक्तम रहने वाली है। 

KTM Duke 390 की मार्केट में ये रहेगी कीमत-

अगर हम बात करें KTM Duke 390 की कीमत की तो हमें इस सेगमेंट में कई बाइक मिल सकते हैं। जो इससे कम और ज्यादा कीमत में रहने वाले हैं। हमें ये बाइक मार्केट में इस समय एक्स शोरूम प्राइस 3,62,268 रुपये का मिलने वाला है।