{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Maruti समेत इन गाड़ियों पर मिल रहा है 63 हजार तक का डिस्काउंट, फटाफट कर लें खरीद

हर किसी का सपना होता है कि उसके पास भी एक कार हो, जो कम कीमत में मिले और ज्यादा फीचर्स के साथ अच्छी माइलेज देती हो। आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कई ऐसी गाड़ियां जो आपको कम पैसों में ज्यादा फीचर्स देने वाली है। इस माह कई कंपनियों की गाड़ी पर अच्छे ऑफर चल रहे हैं। तो चलिए जानते हैं-
 
Agro Haryana, New Delhi Latest Discount Offer on Cars : मई का महीना गाड़ी लेने वालों के लिए काफी खास रहने वाला है। अगर आप इस समय Maruti, Honda, Hyundai की गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो चलिए जानते हैं इन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट मिलने वाला है। 

Hyundai Discount 

Hyundai की अगर हम बात करें तो इसमें हमें मई ऑफर के हिसाब से कॉंपेक्ट एसयूवी पर आपको कुल 35,000 का डिस्काउंट मिलने वाला है। जिसमें आपको 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्चेंज बोनस ऑफर दिया जाने वाला है।

अगर देखें Exter पर आपको इस माह 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है। वहीं सबसे ज्यादा आपको Grand i10 Nios पर 48000 रुपये की छूट मिलने वाली है। जिसमें 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये एक्चेंज बोनस के साथ 3000 रुपये कोर्पोरेट डिस्काउंट मिलने वाला है। 

Honda Discount 

अगर आप होंडा की गाड़ी सेडान Amaze लेना चाहते हैं तो इस गाड़ी पर आपको बंपर डिस्काउंट 96,000 रुपये मिलने वाला है। होंडा आपको इसकी सबसे मशहुर गाड़ी होंडा सिटी हाइब्रिड की तो इस गाड़ी पर आपको 65,000 रुपये की छूट मिलने वाली है। होंडा का ये ऑफर केवल 31 मई तक ही चलने वाला है। 

Maruti Suzuki Alto K10

अगर Maruti Suzuki की हम बात करें तो ये कहां पीछे रहने वाली है। मारूति भी अपने ग्राहकों को भर-भर कर डिस्काउंट दे रही है। इसमें आपको कॉंपेक्ट कार Alto K10 में एक्सचेंज और कैश डिस्काउटं दोनों को लेकर 63,000 रुपये की छूट मिलने वाली है। अगर ALTO K10 की कीमत देखें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये रहने वाला है।