{"vars":{"id": "107609:4644"}}

Gori Nagori Dance: जब फैंस के सामने कूद कूद कर नाचने लगी गोरी नागोरी, बूढ़े भी हुए जवान

गोरी नागोरी अपने डांस को लेकर आए दिन चर्चा में रहती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी का डांस जमकर वायरल हो रहा है। 
 
Gori Nagori Dance: हरियाणा में सपना चौधरी और गोरी नागोरी दोनों ही चर्चित चेहरे है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में गोसाई महाराज के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें गोरी नागोरी ने जमकर ठुमके लगाएं। गोरी नागोरी का डांस देखकर वहां मौजूद भीड़ पागल हो गई। 

गोरी नागोरी के स्टेज पर ठुमके देखकर क्या बच्चे और क्या बड़े, क्या जवान और क्या लड़कियां, लोगों की भीड़ में उत्साह कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। भीड़ को इंतजार था कि कब गोरी नागोरी अपनी दनादन परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर  आएगी। इतने में ही पीछे खड़े एक शख्स के द्वारा गोरी को इशारा किया गया और फिर जो गोरी नागोरी ने डांस किया वो देखने लायक था। 

सबसे पहले गोरी नागोरी ने वहां कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को राम राम की और फिर डांस शुरू किया। जिसे लोग देखते ही रह गए। बता दें कि गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा का नाम भी दिया गया है।